तिर्की मामला: DSP प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक, जांच में सहयोग का आदेश
रविवार देर रात सांप ने काट लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालिंदी बस्ती के दीपक कालिंदी के 13 वर्षीय पुत्र सागर कालिंदी को रविवार की देर रात सोने के समय चीती सांप ने काट लिया. बेटे की स्थिति खराब होने पर परिजन उसे धालभूमगढ़ सीएचसी ले गए. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. सीएचसी की चिकित्सक मणिमाला सेन ने कहा कि परिजनों ने सांप के काटने की बात स्पष्ट रूप से नहीं बताई. कहीं पर भी सर्पदंश का निशान नहीं था. इसके बावजूद एंबुलेंस से एमजीएम भेजा गया.सोमवार को अस्पताल से घर ले आए, ओझा गुणी के पास गए
परिजनों का कहना है कि वे लोग सुबह एमजीएम पहुंचें लेकिन वहां सही उपचार नहीं हो पाया. सोमवार की सुबह परिजन एंबुलेंस से बच्चे को वापस नरसिंहगढ़ कालिंदी बस्ती ले आए. उसके बाद ग्रामीण जुटे. कुछ ग्रामीणों ने ओझा गुणी के पास ले जाने को कहा. ग्रामीणों की बात पर सागर के पिता दीपक कालिंदी एवं परिजनों ने सोनाखून के ओझा गुणी से संपर्क कर उसके साथ पश्चिम बंगाल के मिदनापुर गए. वहां लगभग एक बजे पहुंचने पर वहां के ओझा गुणी ने बताया कि उसने लाकडाउन के समय से मरीज का झाड़-फूंक करना छोड़ दिया. बच्चा अचेत है, शरीर ठंडा है. आप इसे डाक्टर के पास ही ले जाइए. फोन पर सागर के पिता दीपक कालिंदी ने बताया कि हमलोग गांव के छह सात लोग के साथ ओझा गुणी के साथ ही आ रहे हैं. ओझा गुणी ने भरोसा दिया कि एक सप्ताह तक बच्चे का झाड़-फूंक करेंगे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-a-group-of-18-people-left-for-the-darshan-of-shri-hemkund-sahib/">चाईबासा: श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिये 18 लोगों का जत्था हुआ रवाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment