Search

घाटशिला : कोलकाता में हुआ एचसीएल-आईसीसी कंपनी के मजदूरों का आठवां वेतन समझौता

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोलकाता में उप मुख्य श्रमायुक्त रूपा भारत के समक्ष एचसीएल/आईसीसी कंपनी के मजदूरों का आठवां वेतन समझौता कराने के बाद बुधवार को वापस लौटे यूनियन नेताओं का भव्य स्वागत हुआ. घाटशिला रेलवे स्टेशन पर मजदूरों ने सभी का फुल माला पहनाकर स्वागत किया. आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आठवां वेतन समझौता होने पर मजदूरों में खुशी की लहर देखी जा रही है. काफी दिनों से वेतन समझौता लंबित था. समझौता के तहत 1 नवंबर 2017 से आगामी 31 अक्टूबर 2027 तक प्रभावी रहेगा. सभी मजदूरों को उनके वर्तमान वेतन में न्यूनतम लाभ मिनिमम गारंटी बेनिफिट का 11 प्रतिशत होगा. और परिवर्तनीय अनुलाभ और भत्ते मूल वेतन के 23 प्रतिशत की दर से 21 मई 2022 से भुगतान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-people-are-asking-the-question-where-is-the-community-health-center-in-gudabanda/">गुड़ाबांदा

: लोग पूछ रहे सवाल गुड़ाबांदा में कहां है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र?

 पांच किश्तों में होगा बकाया एरियर का भुगतान

रात्रि पाली भत्ता 50 रुपया प्रति रात्रि से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति रात्रि किया गया है. नया वेतन जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा. 62 महीने का बकाया एरियर भुगतान पांच किश्तों में कर दिया जाएगा. पहली किश्त होली त्योहार जो आगामी 8 मार्च को है, उसके पहले करने का निर्णय हुआ. इसके बाद हर तिमाही में एक-एक किश्त में एरियर का भुगतान किया जाएगा. अब तक सभी मजदूरों को छह वर्ष तक एक ही ग्रेड में रहने पर उन्हें अपग्रेड कर अगले ग्रेड में बढ़ा दिया जाता था. अब उन्हें यह लाभ छह वर्ष से कम कर पांच वर्ष में ही दिया गया. कुछ अन्य बाकी मुद्दों जैसे ग्रेच्युटी, पेंशन और अन्य मुद्दों पर बकाया एरियर की पहली किश्त के भुगतान के बाद एनजेसीसी की बैठक बुलाकर इन पर विचार किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp