: लोग पूछ रहे सवाल गुड़ाबांदा में कहां है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र?
घाटशिला : कोलकाता में हुआ एचसीएल-आईसीसी कंपनी के मजदूरों का आठवां वेतन समझौता
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोलकाता में उप मुख्य श्रमायुक्त रूपा भारत के समक्ष एचसीएल/आईसीसी कंपनी के मजदूरों का आठवां वेतन समझौता कराने के बाद बुधवार को वापस लौटे यूनियन नेताओं का भव्य स्वागत हुआ. घाटशिला रेलवे स्टेशन पर मजदूरों ने सभी का फुल माला पहनाकर स्वागत किया. आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आठवां वेतन समझौता होने पर मजदूरों में खुशी की लहर देखी जा रही है. काफी दिनों से वेतन समझौता लंबित था. समझौता के तहत 1 नवंबर 2017 से आगामी 31 अक्टूबर 2027 तक प्रभावी रहेगा. सभी मजदूरों को उनके वर्तमान वेतन में न्यूनतम लाभ मिनिमम गारंटी बेनिफिट का 11 प्रतिशत होगा. और परिवर्तनीय अनुलाभ और भत्ते मूल वेतन के 23 प्रतिशत की दर से 21 मई 2022 से भुगतान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-people-are-asking-the-question-where-is-the-community-health-center-in-gudabanda/">गुड़ाबांदा
: लोग पूछ रहे सवाल गुड़ाबांदा में कहां है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र?
: लोग पूछ रहे सवाल गुड़ाबांदा में कहां है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र?

Leave a Comment