Search

घाटशिला : फोरलेन पर पिकअप वैन की चपेट में आने से फेरीवाला गंभीर रूप से घायल

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के फुलडूंगरी चौक के समीप फोरलेन पर शुक्रवार की दोपहर पिकअप वैन की चपेट में आने से फेरीवाला गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से फेरीवाले को तत्काल अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया गया. अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के चिकित्सक डॉ. राजेंद्र नाथ सोरेन ने प्राथमिक उपचार किया. सर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया है. डॉ. राजेंद्र नाथ सोरेन ने बताया कि सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आने के कारण कान से खून बहने लगा है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-23-patients-leave-for-purnima-netralaya-for-cataract-operation/">बहरागोड़ा

: मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 23 मरीज पूर्णिमा नेत्रालय रवाना

भाड़े के मकान में रहता है शेख अहमद

शेख अहमद की हालत बहुत ही गम्भीर है. घटना के संबंध में दूसरे फेरी वाले ने बताया कि घायल शेख अहमद कौशल्या लॉज के समीप भाड़े के मकान में रहता है और क्षेत्र में घूम घूम कर कबाड़ की खरीद बिक्री करता है. मूल रूप से शेख अहमद पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के नारणदाढ़ी गांव का रहने वाला है. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है परिवार वाले आकर इसे अपने गांव ले जा रहे हैं वही इसका इलाज कराएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp