Search

घाटशिला : पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल

Ghatshila (Rajesh Chowbey)  : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामकपाल गांव निवासी पति कृष्णा नाथ ने अपनी पत्नी आंचल नाथ की गला घोट कर हत्या कर दी थी.  उसने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को वन विभाग के रेंज में गाड़ दिया था. मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कृष्णा नाथ ने ही पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने चार महीने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर 17 अगस्त को वन विभाग की जमीन से आंचल का कंकाल निकाला था. इस बात से पुख्ता हो गया था कि यह शव आंचल का ही है. क्योकी जो चादर का टुकड़ा शव बरामद के समय मिला वहीं चादर का टुकड़ा कृष्णा नाथ के घर से बरामद हुआ था . पुलिस के समक्ष भी कृष्णा नाथ ने स्वीकारोक्ति बयान दी है. इसे भी पढ़ें :गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-scooty-rider-fell-after-colliding-with-motorcycle-injured/">गालूडीह

: मोटरसाइकिल से टक्करा कर गिरा स्कूटी सवार, घायल

आंचल खुले विचार की थी लड़की 

उक्त बातें घाटशिला थाना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सोमवार की दोपहर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने कही.  उन्होंने कहा कि कृष्णा नाथ ने हत्या के बाद  पुलिस को उलझा कर रखा था, कि उसकी पत्नी दो मई 2022 को घर से जेवरात तथा अन्य सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस मामले को लेकर थाने में उसने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी.  हालांकि आंचल के पिता ने भी 16 मई को घाटशिला थाना में ससुराल वालों पर बेटी की हत्या किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि फेसबुक में कृष्णा और आंचल की मित्रता हुई थी इसके बाद दोनों का विवाह हुआ था. आंचल खुले विचार की लड़की थी. परंतु कृष्णा और उसके परिवार वाले इस बात का विरोध करते थे. पहनावा तथा रहन सहन को लेकर हमेशा विवाद हुआ करता था. इसी को लेकर कृष्णा ने आंचल की हत्या गला घोट कर कर दी.  उन्होंने कहा कि इस घटना में अन्य दो लोगों की भी संलिप्तता है. जिसे पुलिस जांच कर रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर घाटशिला थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp