: मोटरसाइकिल से टक्करा कर गिरा स्कूटी सवार, घायल
घाटशिला : पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामकपाल गांव निवासी पति कृष्णा नाथ ने अपनी पत्नी आंचल नाथ की गला घोट कर हत्या कर दी थी. उसने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को वन विभाग के रेंज में गाड़ दिया था. मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कृष्णा नाथ ने ही पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने चार महीने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर 17 अगस्त को वन विभाग की जमीन से आंचल का कंकाल निकाला था. इस बात से पुख्ता हो गया था कि यह शव आंचल का ही है. क्योकी जो चादर का टुकड़ा शव बरामद के समय मिला वहीं चादर का टुकड़ा कृष्णा नाथ के घर से बरामद हुआ था . पुलिस के समक्ष भी कृष्णा नाथ ने स्वीकारोक्ति बयान दी है. इसे भी पढ़ें :गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-scooty-rider-fell-after-colliding-with-motorcycle-injured/">गालूडीह
: मोटरसाइकिल से टक्करा कर गिरा स्कूटी सवार, घायल
: मोटरसाइकिल से टक्करा कर गिरा स्कूटी सवार, घायल

Leave a Comment