Ghatshila (Rajesh Chowbey) : महुलिया पंचायत के ऊपरडांगा गांव में पिछले 2 वर्षों से जल मीनार खराब रहने की सूचना मिलते ही शुक्रवार को विधायक रामदास सोरेन गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि जल मीनार की कुछ सामग्री 18 माह पूर्व तत्कालीन मुखिया मरम्मत करवाने के नाम पर खोलकर अपने पास रख लिये थे. ग्रामीणों की उपस्थिति में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता कैलाश राम ने तत्कालीन मुखिया से दूरभाष पर बात करने के उपरांत खोले गए सामग्री को विभाग को सौंपने का आग्रह किया. विधायक रामदास सोरेन ने विभाग के अभियंता को 24 घंटे के अंदर जल मीनार की मरम्मत करके ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : ईचाहातु में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हेतु वेदी निर्माण, मंडप पूजन व मूर्तियों का संस्कार कार्यक्रम आयोजित
विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाई थी, ताकि आपके क्षेत्र की कोई भी ऐसी समस्या हो उसे लिखकर दें 24 घंटे के अंदर पूरा कराया जाएगा, परंतु एक भी ग्रामीणों ने इस जल मीनार के संबंध में नहीं लिख कर दिया. ना ही किसी जनप्रतिनिधि को दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जल मीनार की मरम्मत हो जाएगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, वकील हेम्ब्रम, निर्मल चक्रवर्ती, अशोक महतो, देवलाल महतो, सतीश सीट, समीर मुर्मू, ज्योतिला गिरि, सोमनाथ मंडल, बुलेट महतो, रतन गिरि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.