Search

घाटशिला : बस स्टैंड की शुल्क वसूली का विधायक ने किया उद्घाटन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : फुलडूंगरी बस स्टैंड की शुल्क वसूली करने की निविदा रामदास हांसदा ने प्राप्त किया है. शुल्क वसूली का उद्घाटन रविवार को विधायक रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर किया. मौके पर पंचायत के मुखिया सहित झामुमो नेता उपस्थित थे. बस स्टैंड में शुल्क वसूली कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना काल से ही अंचल कार्यालय द्वारा स्टैंड में शुल्क वसूली कर्मचारियों द्वारा की जाती थी. यह स्टैंड जिला परिषद की जमीन पर है यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएं तो बहुत जल्द घाटशिला में हर्ष सुविधा संपन्न अंतर्राज्यीय बस अड्डा का निर्माण सरकार कराने को तैयार है. अंतर्राज्यीय बस अड्डा बन जाने से यहां सैकड़ों लोग रोजगार से जुड़ सकते हैं. उद्योग धंधा लगाने की जरूरत नहीं है. घाटशिला में केंद्र सरकार का उपकरण है जो मरणों अवस्था में है. इसलिए हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को रोजगार के लिए इस तरह की योजना ला रही है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-students-of-rvs-engineering-college-selected-in-daikin-airconditioning/">जमशेदपुर

: आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों का डाइकिन एयरकंडिशनिंग में चयन

यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का किया जाएगा प्रयास

उन्होंने कहा कि राज्य में 12 ऐसे जिले हैं यहां जिला परिषद की जमीन के बारे में शायद ही किसी को पता है. जिला परिषद की जमीन को विकसित करने के लिए वर्तमान में सरकार के पास 78 करोड़ रुपया पड़ी हुई है. सरकार अपने बचे हुए कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्य करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी. मौके पर निविदा लेने वाले आंदोलनकारी रामदास हांसदा ने कहा कि 640560 रुपैया में यह निविदा उन्होंने ली है. यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं. मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा कंचन कार एवं झामुमो नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-three-members-of-bike-thief-gang-arrested-sent-to-jail/">मनोहरपुर

: बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp