वज्रपात से महिला की मौत, पीड़ित परिवार को विधायक सुदेश महतो ने दी मदद
निष्पक्ष कार्रवाई करने की उम्मीद पूरी तरह बेमानी साबित होगी : रामकिशोर
[caption id="attachment_736680" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> रामकिशोर मुर्मू.[/caption] बड़ाजोड़ी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशोर मुर्मू ने कहा कि निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति समिति में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का होना जरूरी है. वर्तमान में नेता के चरित्र को देखते हुए कैबिनेट मंत्री के सरकार में रहते हुए उनके निष्पक्ष होने पर संदेश होना स्वाभाविक है. वर्तमान में न्यायपालिका पर लोगों को भरोसा है. इसलिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति समिति में प्रधान न्यायाधीश का होना जरूरी है. जब संवैधानिक संस्थानों के प्रमुख की नियुक्ति ही निष्पक्ष नहीं होगी तो उनसे निष्पक्ष कार्रवाई करने की उम्मीद पूरी तरह बेमानी साबित होगी. जिस प्रकार से चुनाव में लगातार सवाल उठते रहे हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ही चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की जाती है. चीफ जस्टिस के रहने से निष्पक्षता के साथ ही कोई कानूनी समस्या होने पर वह समस्या को सुलझाने में भी सक्षम होंगे. इसलिए समिति में न्यायाधीश का होना अत्यंत जरूरी है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-bike-rider-collided-with-a-truck-near-dvc-turn-death/">नोवामुंडी
: डीवीसी मोड़ के समीप बाइक सवार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौत
इस विधेयक को लाने से पहले चर्चा होनी चाहिए थी : करण सिंह
[caption id="attachment_736681" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> करण सिंह.[/caption] घाटशिला प्रखंड अंतर्गत शहरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य करण सिंह ने कहा कि इस विधेयक को लाने के पहले पूरी तरह चर्चा होनी चाहिए थी. समिति में कैबिनेट मंत्री के आने से यह सत्ता पक्ष के पाले में गेंद चला जाएगा. कोई माने या ना माने निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्ण चुनाव पर उंगली उठने तय हैं. उन्होंने कहा कि अय्युक्तों को स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए. ऐसे में चीफ जस्टिस का चयन समिति में होना अत्यंत आवश्यक है. हर पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद ही ऐसे विधायक सदन में लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करेगी. जो भी इस पद के लिए चुने जाएंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment