Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष सत्यजीत सीट के सम्मान में रविवार को दाहीगोड़ा स्थित इंदिरा युवा केन्द्र में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सनत काल्टू चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. चक्रवर्ती ने सत्यजीत सीट को बधाई देते हुए कहा की वे काफी समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे हैं. उनके प्रखंड अध्यक्ष बनने पर संगठन को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशाद खान, जगमोहन शर्मा, गोपाल शर्मा, मोइनुद्दीन, प्रकाश रॉय, अजय दे, प्रमोद सिंह, राजा दत्ता, वाहिद खान, मंजर हुसैन, बादल गिरी, राजन बजराई, जूलियन तुर्की, सपन घोष, मुचीराम माझी, प्रणब मुखर्जी, अरूप मन्ना, मो. इमरान, विश्वनाथ प्रताप सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-police-launched-two-wheeler-vehicle-investigation-campaign/">बहरागोड़ा
: पुलिस ने चलाया दो पहिया वाहन जांच अभियान [wpse_comments_template]
घाटशिला : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

Leave a Comment