Search

घाटशिला: उल्दा में वैष्णो देवी के मंदिर में मूर्ति का नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

Ghatshila: घाटशिला प्रखंड के गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा के पास राष्ट्रीय उच्च पथ-18 के किनारे निर्मित माता वैष्णो देवी के भव्य मंदिर में माता वैष्णो देवी की मूर्ति का नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ. मंदिर का निर्माण श्री माता वैष्णो देवी धाम, जमशेदपुर द्वारा कराया गया है. आज स्वर्णरेखा नदी घाट से 1008 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. एनएच-18 से गुजरते हुए कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/jharkhand-news-former-minister-yogendra-saw-and-his-wife-nirmala-devi-again-convicted-the-matter-is-related-to-barkagaon/">पूर्व

मंत्री योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी फिर दोषी करार, बड़कागांव से जुड़ा है मामला 

17 से 21 अप्रैल तक प्राण प्रतिष्ठा पूजन

  [caption id="attachment_290746" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsr1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मंदिर प्रांगण में पहुंची कलश यात्रा.[/caption] 17 से 21 अप्रैल तक प्रत्येक दिन सुबह 8.00 से दोपहर 12:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूजन मुंबई के विद्वान ऋत्विजों द्वारा आचार्य प्रेमनाथ शुक्ल के नेतृत्व में सम्पूर्ण कराया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात 21 अप्रैल से भक्तों के दर्शन हेतु मन्दिर का लोकार्पण कर जनसाधारण के लिये कपाट खोल दिए जाएंगे.

16 से 24 तक 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा

[caption id="attachment_290747" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsr1a.jpg"

alt="" width="600" height="343" /> कलश यात्रा में शामिल महिलाएं.[/caption] 16 से 24 अप्रैल तक 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा. कथा का आयोजन जम्मू से पधारे जाने माने कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरी जी महाराज के श्रीमुख से होगा. 25 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में आयोजक मंडली के लोग जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें: CAG">https://lagatar.in/cag-audit-came-to-the-fore-mamta-government-rigged-in-the-name-of-amphan-cyclone-relief/">CAG

की ऑडिट में आया सामने, अम्‍फान साइक्लोन राहत के नाम पर ममता सरकार ने की धांधली!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp