Ghatshila : घाटशिला में सोमवार को सात रामनवमी अखाड़ा कमेटियों ने घाटशिला एवं मईभंडार में गाजे बाजे के साथ शान से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला. सभी कमेटियों ने निर्धारित मार्ग से जुलूस निकाला. जुलूस में परंपरागत हथियारों से लैस सैकड़ों लोग जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे. विभिन्न कमेटियों द्वारा अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया गया. शांति व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस के दौरान एसडीओ सत्यवीर रजक, एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, थाना प्रभारी शंभु नाथ गुप्ता, मउभंडार ओपी प्रभारी सोनु कुमार सतर्क रहे. विभिन्न चौक और चौराहों पर दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे. सबसे पहले जुलूस गोपालपुर शिव मंदिर कमेटी के लाइसेंसधारी टुनटुन सिंह एवं महासचिव रिंकु सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकला.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : धान के खेत में बकरी घुसने पर पड़ोसी की हत्या की, आरोपी गया जेल
फिर शिव मंदिर आखाड़ा कमेटी मउभंडार का जुलूस लाइलेंसधारी शेखर रेवानी और अध्यक्ष बीएन सिंह देव, नवल सिंह, प्रकाश जायसवाल, मंतोष मंडल के नेतृत्व में निकाली. इसके बाद बी-ब्लॉक महावीर क्लब मऊभंडार का जुलूस लाइसेंसी राकेश दूबे, अध्यक्ष जगतराम, उस्ताद अशोक चौधरी, एस राजन, नवल सिंह, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में निकली. राज स्टेट, धरमबहाल, काशिदा कमेटियों ने भी जुलूस निकाला. बी-ब्लॉक, शिव मंदिर, न्यूलाइन से हरिजन बस्ती होते हुए ऑटो स्टैंड और फिर दाहिगोड़ा हनुमान मंदिर, लालडीह, गोपालपुर होते हुए घाटशिला रंकिणी मंदिर तक जुलूस गया. जुलूस में पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू शामिल हुए. जुलूस में शामिल युवाओं ने परंपरागत हथियारों के आकर्षक करतब दिखाए. हजारों की संख्या में जुलूस में शामिल युवक जय श्रीराम का उदघोष कर रहे थे.