alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-neighbor-murdered-after-goat-entered-paddy-field-accused-went-to-jail/">चाईबासा
: धान के खेत में बकरी घुसने पर पड़ोसी की हत्या की, आरोपी गया जेल फिर शिव मंदिर आखाड़ा कमेटी मउभंडार का जुलूस लाइलेंसधारी शेखर रेवानी और अध्यक्ष बीएन सिंह देव, नवल सिंह, प्रकाश जायसवाल, मंतोष मंडल के नेतृत्व में निकाली. इसके बाद बी-ब्लॉक महावीर क्लब मऊभंडार का जुलूस लाइसेंसी राकेश दूबे, अध्यक्ष जगतराम, उस्ताद अशोक चौधरी, एस राजन, नवल सिंह, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में निकली. राज स्टेट, धरमबहाल, काशिदा कमेटियों ने भी जुलूस निकाला. बी-ब्लॉक, शिव मंदिर, न्यूलाइन से हरिजन बस्ती होते हुए ऑटो स्टैंड और फिर दाहिगोड़ा हनुमान मंदिर, लालडीह, गोपालपुर होते हुए घाटशिला रंकिणी मंदिर तक जुलूस गया. जुलूस में पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू शामिल हुए. जुलूस में शामिल युवाओं ने परंपरागत हथियारों के आकर्षक करतब दिखाए. हजारों की संख्या में जुलूस में शामिल युवक जय श्रीराम का उदघोष कर रहे थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment