Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मुख्य बाजार क्षेत्र के कई दुकानों में बुधवार को बिक्री कर विभाग की टीम ने बिक्री कर का जांच किया. हालांकि इस संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी बिक्री कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अनूप कुमार एक्का ने देने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार बिक्री कर विभाग के जमशेदपुर तथा रांची की टीम ने घाटशिला शहर के अनूप स्टोर का जांच किया. इसके अलावा अन्य कई दुकानों पर भी बिक्री कर से संबंधित जानकारी ली और दस्तावेज चेक किए. टीम में शामिल संजय प्रसाद, विनय शंकर सहित अन्य कई लोग टीम में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-in-the-official-letter-raghunath-mahto-the-hero-of-the-chuad-rebellion-was-told-to-be-fake/">चांडिल
: सरकारी चिट्ठी में चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो को बताया फर्जी
[wpse_comments_template]