Search

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल में किया स्थान सुरक्षित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में घाटशिला कॉलेज घाटशिला बनाम कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी विभाग के बीच खेला गया. इसमें घाटशिला कॉलेज घाटशिला प्लेंटी शूटआउट में 4-3 से विजय रहा. पीजी विभाग की टीम ने अपने पिछले मैच में 9-0 से मधुसूदन महतो बीएड कॉलेज की टीम को पराजित किया था, परंतु घाटशिला कॉलेज की मजबूत टीम ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पीजी विभाग को टूर्नामेंट से बाहर किया तथा अपना स्थान सेमीफाइनल में सुनिश्चित कर लिया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-created-a-ruckus-for-putting-obscene-posters-on-bhalubasa-main-road-police-removed/">जमशेदपुर

: भालूबासा मेन रोड पर अश्लील पोस्टर लगाने पर लोगों ने किया बवाल, पुलिस ने हटवाया
 

जितेन मुर्मू ने शानदार खेल का किया प्रदर्शन

खेल के प्रारंभ होते ही शुरुआत के तीन मिनट के अंदर जितेन मुर्मू ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल को नेट में पहुंचाया और घाटशिला कॉलेज 1-0 से बढ़त बनाई परंतु 11 मिनट में गोल किया और पीजी विभाग की टीम ने मैच पर वापसी की. निर्धारित मिनट की समाप्ति में दोनों टीम बराबरी में थी परंतु प्लेंटी शूटआउट में घाटशिला कॉलेज घाटशिला की टीम ने 4-3 से विजय हुई. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-school-van-overturns-due-to-stumbling-of-car-in-telco-children-have-minor-injuries/">जमशेदपुर

: टेल्को में कार की ठोकर से स्कूल वैन पलटा, बच्चों को आयी है हल्की चोट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp