राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल से जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र व एलपीसी का काम ठप
स्पीड बाइकर पर प्रशासन नजर बनाए रखे : पूजा कमेटी
इसके अलावा धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र की पूजा कमेटियों ने भी बिजली सड़क सहित कई बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. घाटशिला पूजा कमेटियों ने खासकर बताया कि पूजा के दौरान स्पीड बाइकर पर प्रशासन नजर बनाए रखे, इससे काफी दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. पेट्रोलिंग की व्यवस्था पूजा के दौरान बढ़ाने की बात भी कमेटी के सदस्यों ने कह.सभी समस्याओं का निराकरण पूजा से पहले किया जाएगा: प्रशासन
विसर्जन को लेकर पूजा कमेटियों ने कहा कि सिंदूर खेला का महत्व बहुत ज्यादा है इसलिए कम से कम 5 बजे के बाद ही विसर्जन के लिये मूर्तियां निकाली जाई. इसका आदेश प्रशासन दे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने सभी पूजा समितियों के बातों को ध्यानपूर्वक सूचीबद्ध कराया. प्रशासन की ओर से कहा गया कि जितनी भी समस्याएं आईं हैं सबका निराकरण पूजा से पहले किया जाएगा.बैठक में यह थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचलाधिकारी राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू सिंह, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रमुख हीरामणि मुर्मू, थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता, रोशन खाका, सोनू कुमार, धालभूमगढ़ अंचलाधिकारी सदानंद महतो सहित पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-pg-semester-fourth-examination-started-in-kolhan-university-more-than-five-thousand-students-included/">चाईबासा: कोल्हान विवि में पीजी सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा शुरू, पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment