Search

घाटशिला : उपर अदरख की बोरियां और नीचे थी शराब की पेटियां, नूतनगढ़ से 10 गिरफ्तार

Ghatshila : जिले की पुलिस को शनिवार की शाम नूतनगढ़ एनएच 18 पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने ट्रक, बोलेरो और एक कार से 535 पेटी विदेशी शराब बरामद किया और 10 लोगों को भी धर-दबोचा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि उपर से अदरख की बोरियां रखी हुई है और नीचे शराब की पेटियां थी. इसके पहले गुप्त सूचना पर पुलिस ने एनएच पर बैरियर लगा रखा था. जैसे ही तीनों गाड़ी पहुंची थी कि पुलिस ने सभी को घेर लिया और धर-दबोचा. इसका खुलासा ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने प्रेसवार्ता में किया. एसपी ने कहा कि शराब को असम से झारखंड लाया जा रहा था. बरामद शराब का बाजार मूल्य 15 लाख रुपये के आस-पास है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-40-thousand-without-asking-otp-number/">जमशेदपुर

: बिना ओटीपी नंबर पूछे साइबर बदमाशों ने उड़ाये 40 हजार

ये हुए गिरफ्तार

बिहार के जिला मधुबनी, थाना मधुआपुर का जयनाथ यादव, धनबाद के बारडार का मुकेश साव, गिरीडीह पोरदाग का काशी साव, बोकारो कारीपानी का संजीव कुमार सिंह, बोकारो सेंट्रल कॉलोनी का राणा प्रताप सिंह, संजय कुमार पासवान, बिहार के जिला भागलपुर सानवर्षा का उत्तम कुमार, बिहार के जिला खगड़िया का अभिषेक कुमार और भागलपुर जिले के बिहपुर का कुणाल कुमार शामिल है. [caption id="attachment_237016" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/pc-2-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> बरामद विदेशी शराब की पेटियां.[/caption]

ये हुआ बरामद

पुलिस ने ट्रक, कार और बोलेरो से मेक डॉवेल कंपनी की 210 पेटी (व्हीस्की) विदेशी शराब, मेक डॉवेल नंबर वन (रम) विदेशी शराब 325 पेटी बरामद किया है. इसमें कुल 25680 बोतल शराब है. इसके अलावा पुलिस ने ट्रक, बोलेरो और कार को भी बरामद किया है. साथ में 105 बोरा अदरख और 18 पीस मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

असम से की गयी थी खरीदारी

ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि बरामद शराब की खरीदारी असम से की गयी थी. इसके बाद इसे झारखंड और ओड़िशा के सीमावर्ती इलाके में बेचने की योजना थी. इसके पहले ही शराब कारोबारियों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. उसके हिसाब से कुछ सुराग हाथ लगे हैं. उस दिशा में भी पहल करने का काम किया जायेगा. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इनकी बनी थी टीम

घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनी थी. इसमें गालूडीह के थाना प्रभारी रौशन खाखा, चाकुलिया के थाना प्रभारी वरूण यादव, धालभूमगढ़ के एसआई अरजुन कुमार यादव, एमजीएम थाना के एसआई सोनू कुमार, नयन कुमार, धालभूमगढ़ के एएसआई देवनाथ सिंह, हवलदार अजय तिर्की, आरक्षी पवन यादव, सुशील प्रसाद, संजीव सुंडी, निल्सन हेंब्रम, अवधेश पासवान, गालूडीह के हवलदार उपेंद्रनाथ महतो, आरक्षी चंदन कुमार, सूर्यवंशी कुमार और चाकुलिया के आरक्षी संदीप कुमार भगत शामिल थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mangos-imran-went-to-jail-for-sexually-abusing-a-woman-on-the-pretext-of-marriage/">जमशेदपुर

: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण करने में मानगो का इमरान गया जेल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp