Search

घाटशिला : छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गालूडीह थाना क्षेत्र के दाड़ीसाई कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एनएच 18 पर मंगलवार की शाम ट्रेलर चालक से बाइक सवार तीन बदमाश ने 10 हजार रुपए की छिनतई कर ली. छिनतई कर तीनों बदमाश भागने लगे. ट्रेलर चालक ने बचाव के लिए आवाज लगाई तो ग्रामीण जुट गए और भाग रहे तीन बदमाशों में से एक कौ खेदड़कर पकड़ लिया जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक दाड़ीसाई कृषि विज्ञान केंद्र के किनारे सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सोया हुआ था. इसी दौरान जमशेदपुर की ओर से बाइक पर सवार तीन लुटेरे आए और ट्रेलर चालक को भुजाली दिखा कर लुटने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने भुजाली से ड्राइवर पर हमला कर दिया और पैसे तथा मोबाइल लेकर भागने लगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-disability-check-up-camp-set-up-in-noamundi-79-people-screened/">चाईबासा

: नोवामुंडी में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, 79 लोगों की हुई जांच

ट्रेलर चालक का पुलिस ने कराया प्राथमिक इलाज

[caption id="attachment_703745" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Ghatshila-Loot-Kand-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अपने जख्म को दिखाता ट्रेलर चालक.[/caption] ग्रामीणों ने हाईवे पेट्रोलिंग को बुलाकर पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया. इधर पुलिस घायल ट्रेलर चालक का प्राथमिक इलाज कराया. पुलिस मामले को लेकर पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. ट्रेलर चालक जमशेद खान दिल्ली से पटना होते हुए धालभूमगढ आ रहा था. छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद फरार दो बदमाश घटनास्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपे हुए थे. देर शाम होने पर दोनों बदमाशों ने झाड़ियों से निकल कर पुनः भागने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को गालूडीह थाना ले गई. तीनों बदमाश जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान के पास के रहने वाले हैं. जिसमें विक्की सिंह, राजू सोल्डर और मोहम्मद गबरू शामिल हैं. इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने कहा कि तीनों बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे इसी दौरान पकड़े गए हैं. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp