: नोवामुंडी में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, 79 लोगों की हुई जांच
ट्रेलर चालक का पुलिस ने कराया प्राथमिक इलाज
[caption id="attachment_703745" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> अपने जख्म को दिखाता ट्रेलर चालक.[/caption] ग्रामीणों ने हाईवे पेट्रोलिंग को बुलाकर पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया. इधर पुलिस घायल ट्रेलर चालक का प्राथमिक इलाज कराया. पुलिस मामले को लेकर पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. ट्रेलर चालक जमशेद खान दिल्ली से पटना होते हुए धालभूमगढ आ रहा था. छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद फरार दो बदमाश घटनास्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपे हुए थे. देर शाम होने पर दोनों बदमाशों ने झाड़ियों से निकल कर पुनः भागने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को गालूडीह थाना ले गई. तीनों बदमाश जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान के पास के रहने वाले हैं. जिसमें विक्की सिंह, राजू सोल्डर और मोहम्मद गबरू शामिल हैं. इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने कहा कि तीनों बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे इसी दौरान पकड़े गए हैं. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment