Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्नातक अंतिम वर्ष (यूजी सेमेस्टर 6) सत्र 2021-24 का परीक्षा परिणाम कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. इस परीक्षा में घाटशिला कॉलेज का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. इसमें 552 विद्यार्थी फर्स्ट क्लास और 471 विद्यार्थी सेकेंड क्लास से उत्तीर्ण हुए हैं. उनमें 6 विद्यार्थियों ने फर्स्ट क्लास विथ डिस्टिंक्शन लाकर अपने परिवार व कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है. पूजा अवकाश के बाद कॉलेज खुलते ही सभी टॉपर्स के साथ सभी विषयों के टॉप थ्री को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. घाटशिला कॉलेज से फर्स्ट क्लास विथ डिस्टिंक्शन अंकों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों से प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बात की. प्राचार्य ने सर्वप्रथम बेहतर रिजल्ट के लिए अपने विद्यार्थियों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने 534 लाभुकों को दिया पेंशन स्वीकृति पत्र
इसके साथ भावी योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की. 78.41 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर बांग्ला विषय के टॉपर बने देवाशीष महतो चाकुलिया के फलदुआ गांव निवासी हैं. उनके पिता खेती करते हैं. वह यूजीसी नेट कर कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते हैं. 77 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर गणित के टॉपर बने सचिन साव धालभूमगढ़ के मोहालीशॉल के निवासी हैं. इनके पिता छोटे किसान हैं. उन्होंने ट्यूशन पढ़ाकर अब तक की पढ़ाई की है. यूजीसी नेट कर प्रोफेसर बनना चाहते हैं. 76 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर कॉमर्स की टॉपर बनी मोनी दास धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ की निवासी हैं. इनके पिता छोटी सी दुकान चलाते हैं. यह बैंक अधिकारी बनना चाहती है. 75.30 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर कॉमर्स की सेकंड टॉपर बनीं इशिका अग्रवाल घाटशिला के गोपालपुर की निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधानसभा चुनाव के लिए कर्मियों की मांगी सूची
इनके पिता पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं. यह इसी कॉलेज से पहले एम कॉम कर यूजीसी नेट करना चाहती हैं. 76 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर फिजिक्स की टॉपर बनी झुमकी रानी भकत घाटशिला के लालडीह निवासी हैं. इनके पिता मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं. यह एमएससी कर प्रोफेसर बनना चाहती हैं. 75.54 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर जूलॉजी की टॉपर बनी रोशनी भकत घाटशिला के बाराजोड़ी की निवासी हैं. इनके पिता अमीन हैं. वे एमएससी कर यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रोफेसर बनना चाहती हैं. प्राचार्य डॉ चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को फोन पर दशहरा की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : जोड़सा में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की होगी पूजा
Leave a Reply