Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जंगल की बेहतर सुरक्षा को लेकर सभी वन समितियों का पुनर्गठन किया
जाएगा. यह समिति तीन माह के अंदर गठित कर ली
जाएगी. वन समिति के चयनित सदस्यों को वन विभाग रोजगार से
जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से
स्वांबलंबी बनाएगी. इसको लेकर समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया
जाएगा. उक्त बातें वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से
बुरुडीह में आयोजित
74वें वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने
कही. उन्होंने कहा कि झारखंड बंगाल सीमा पर हाथियों के विचरण को लेकर ग्रामीणों को परेशानी झेलनी
पड़ रही
है. इसको लेकर वन विभाग के
क्यूआरटी टीम सजग जरूर रहती है, लेकिन वन विभाग अकेले कुछ नहीं कर सकता
है. इसमें ग्रामीणों का सहयोग भी
जरुरी है. सभी ग्रामीणों को हाथी से सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया
जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-trains-passing-through-tatanagar-canceled-due-to-power-block/">जमशेदपुर
: पावर ब्लॉक को लेकर टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द वन विभाग जारी करेगी टॉल फ्री नंबर
उन्होंने कहा कि अगले दो तीन दिनों के अंदर वन विभाग
टॉल फ्री
नम्बर जारी
करेगी. वह
नम्बर स्थानीय थाना और वन विभाग के कार्यालय के लिए
होगा. हाथी के आने पर कोई भी ग्रामीण हाथी आने को लेकर खबर करता है तो तत्काल टीम वहां
पहुंचेगी. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक
पेड़ लगाने पर जोर
दिया. साथ ही कहा कि जो बच्चे या उनके अभिभावक शुभ मौके पर
पेड़ लगाकर एलबम तैयार कर वन विभाग को भेजते हैं तो उसे विभाग की ओर से पुरस्कृत किया
जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने लोगों से जंगल बचाने की अपील
की. साथ ही कहा कि सरकार वन प्रबंधन को मजबूत बनाने को लेकर काफी पहल कर रही
है. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने का भी काम कर रही
है. इसे भी पढ़ें : कुसुम">https://lagatar.in/36000-schemes-worth-36-crores-approved-in-jharkhand-under-kusum-scheme-work-done-on-12844/">कुसुम
योजना से झारखंड में 36 करोड़ की 36000 योजनाएं स्वीकृत, 12844 पर हुआ काम दीप प्रज्ज्वलित कर वन महोत्सव का किया गया शुभारम्भ
विधायक समेत अन्य अतिथियों ने विभिन्न फलदार पौधे लगाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर वन महोत्सव का शुभारंभ
किया. वन महोत्सव को जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रमुख सुशीला टुडू समेत कई लोगों ने संबोधित
किया. समारोह के दौरान विधायक, जिप सदस्य, प्रमुख के साथ-साथ पांच वन समिति को टार्च और पटाखा का वितरण हाथी भगाने को लेकर किया
गया. मौके पर वन विभाग के रेंजर
विमद कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत,
पंसस सुमित्रा सोरेन समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment