Search

घाटशिला : महाविद्यालय में फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन के लिए हुआ ट्रायल मैच

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय के फुटबॉल टीम के गठन को लेकर मंगलवार को पावड़ा मैदान में ट्रायल मैच का आयोजन किया गया. विदित हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन आगामी 9 सितंबर से टाटा कॉलेज चाईबासा द्वारा किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में घाटशिला महाविद्यालय की फुटबॉल टीम भी हिस्सा लेगी. वर्तमान में घाटशिला महाविद्यालय इस प्रतियोगिता की चैंपियन है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-clothing-business-affected-for-two-years-due-to-corona/">देवघर

: कोरोना के कारण दो वर्ष तक कपड़ों का कारोबार प्रभावित

ट्रायल मैच में कुल 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

ट्रायल में कुल 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बुधवार को भी 9 बजे से ट्रायल होगा. इसमें यूजी और पीजी के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. फाइनल टीम का चयन शुक्रवार को किया जाएगा. फुटबॉल ट्रायल खेल प्रभारी प्रो. इंदल पासवान, पीटीआई अर्जुन भुइया और कोच कारू मुर्मू की देखरेख में आयोजित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp