Ghatshila (Rajesh Chowbey) : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी सामुदायिक विकास समिति फुलपाल के तत्वावधान में मंगलवार को मुखिया हीरालाल सोरेन एवं मुखिया शांखी हांसदा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. सर्वप्रथम फुलपाल क्रॉसिंग पर एकत्र होकर रैली प्रारंभ की गई. रैली मऊभंडार बिरसा मुण्डा चौक, अम्बेडकर चौक से होते हुए दाहीगोड़ा में स्थित भगत सिंह की मूर्ति के पास पहुंची और वहां सभी ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित वीर शहीद दिलीप बेसरा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-kudukh-sarna-jagran-manch-celebrated-world-tribal-day-in-tirla/">मनोहरपुर
: तिरला में कुडुख सरना जागरण मंच ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस उसके बाद रैली पावड़ा सिदो कान्हू मैदान, किताडीह फुलपाल सामुदायिक भवन मैदान होते हुए रैली जोजोगोड़ा दिसोम जाहेरगाड़ पहुंच कर वहां महान विभूती बाबा तिलका माझी सिदो-कान्हू आदि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को पूर्व मुखिया कन्हाई मुर्मू, सुखलाल हांसदा, बहादुर सोरेन सहित अन्य ने संबोधित किया. [wpse_comments_template]
घाटशिला : आदिवासी सामुदायिक विकास समिति ने निकाली बाइक रैली

Leave a Comment