Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष रह चुके डॉ एस एस पांडेय मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें मऊभंडार के मुक्तिधाम घाट पर मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अनुपम नारायण उर्फ पिंटू ने दी. सोमवार को तबीयत खराब होने पर लालडीह स्थित उनके निवास से जमशेदपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही डॉ. पांडेय का निधन हो गया था. उनके तीन पुत्र अनुपम नारायण, अभिषेक नारायण एवं अनुराग नारायण हैं. बड़ा पुत्र अनुपम नारायण उर्फ पिंटू इंग्लैंड में अभियंता हैं. उन्हें जब पिता के निधन का समाचार प्राप्त हुआ तो वे शीघ्र वहां से घाटशिला पहुंचे. उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा पर ली शपथ
डॉ. पांडेय के पार्थिव शरीर को घाट ले जाने के क्रम में घाटशिला कॉलेज लाया गया. जहां प्राचार्य डॉ आरके चौधरी के साथ सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. डॉ चौधरी ने बताया कि डॉक्टर पांडेय इस कॉलेज के संस्थापक प्रोफेसर थे. उन्होंने 02 अगस्त 1976 को रसायन शास्त्र विभाग में व्याख्याता के पद पर योगदान दिया था तथा 31 जनवरी 2017 को इसी विभाग के रीडर पद से सेवानिवृत हुए. अपने 41 वर्षों के सेवाकाल में वे 11 अगस्त 2009 से 30 अगस्त 2015 तक इस कॉलेज में प्राचार्य भी रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बन्ना गुप्ता व डॉ. अजय पर जमकर बरसे सरयू राय
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डा विनोद कुमार, प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर मित्रेश्वर, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिंह, प्रोफेसर बी सी भगत, डॉक्टर नरेश कुमार, अधिवक्ता राकेश शर्मा, डॉक्टर पीके गुप्ता, डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर डीसी राम, डॉक्टर संदीप चंद्र, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉक्टर एसपी सिंह, प्रो मोहम्मद सज्जाद, प्रोफेसर विकास मुंडा, डॉक्टर कुमार विशाल, प्रो राम विनय श्याम, डॉक्टर कंचन सिंहा, प्रो मानिक मार्डी के अलावे काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :
Leave a Reply