Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मऊभंडार स्थित टुमांगडूंगरी उत्कल क्लब परिसर में सोमवार को उत्कलमनी गोपबंधु दास की 97वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा पंडित गोपबंधु दास दार्शनिक, समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् के साथ ही समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा कर अपनी कार्यशैली से अपनी पहचान प्रतिष्ठित की थी. आज ओडिसा में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विधानसभा सचिवालय, विभिन्न शहरों में उनकी प्रतिमा स्थापित है. युवा पीढ़ी को उनकी जीवनी के बारे में जानकारी लेने की जरूरत है. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रताप दास, कमल दास, शंभू गोप, गोनू नामता, बंधु गोप, मनमत जाना, मनीष कर्मकार, निकू बेहरा, सुब्रत प्रमाणिक, शंकर दास, दिनेश जाना, दिवाकर करवा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में मादक पदार्थों के खिलाफ 18 जून से चलेगा जागरुकता अभियान
[wpse_comments_template]