Search

घाटशिला : राजस्टेट में दो दिवसीय बड़ाम पूजा धूमधाम से शुरू

Ghatshila : घाटशिला के राजस्टेट में दो दिवसीय बड़ाम पूजा शनिवार से शुरू हुई. आज घाटशिला थाना के समीप के बड़ाबांध तालाब के जल से पुजारी ने कलश को भरा और राजस्टेट मुख्य पथ होते हुए फुटबॉल मैदान के समीप बने बड़ाम थान पहुंचे. मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी और दर्जनों भक्त झुपान करते हुए साथ चलने लगे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अपने शरीर पर कोड़े बरसा रहे थे. उन्हे पकड़ने के लिए कई भक्त साथ चल रहे थे. रास्ते में सैंकड़ों महिलाएं जगह जगह पर पुजारी एवं झुपान करने वाले श्रद्धालुओं का हल्दी पानी से पैर धोकर आशीर्वाद ले रही थी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-and-sp-conducted-foot-march-took-stock-of-preparations/">आदित्यपुर

: डीसी और एसपी ने किया पैदल मार्च, तैयारियों का लिया जायजा
इन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ाम स्थान पहुंचने के बाद कलश का स्वागत किया गया. उसके बाद पूजा शुरू हुई. संध्या के समय करम डाली को लेकर लाकर बड़ाम स्थान में स्थापित किया गया. पूजा के दूसरे दिन बड़ाम बाबा की विदाई के लिए भी सैकड़ो भक्त जुलूस की शक्ल में पहुंचेंगे. इस पूजा के संबंध में बताया कहा जाता है कि बड़ाम पूजा राजा जगन्नाथ देव धवलदेव के समय से की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp