Search

घाटशिला : मेंहदी उत्सव के साथ राणी सती दादी का दो दिवसीय उत्सव शुरू

Ghatshila : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति भवन में सोमवार से राणी सती दादी का दो दिवसीय उत्सव धूमधाम से शुरू हुआ. मंदिर में राणी सती दादी का भव्य श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा. पूजा अर्चना के बाद मारवाड़ी महिला समिति के महिलाओं ने भव्य मेंहदी उत्सव का आयोजन किया. जमशेदपुर से आये भजन कलाकार मनोज शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत किए गये. यह कार्यक्रम रात्रि के 8:00 बजे तक चला. उपस्थित महिलाओं ने आकर्षक भजनों पर खूब नृत्य किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को 601 महिलाओं द्वारा महा मंगल पाठ आयोजित होगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ghatshila-dadi-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-police-launched-a-campaign-against-illegal-liquor-in-kumarmudi/">जादूगोड़ा

: पुलिस ने कुमीरमुड़ी में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
महा मंगल पाठ के बाद 13 तरह के जगरा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान नारायणी सेना के द्वारा 451 चुनरी राणी सती दादी को चढ़ायी जायेगी. इस कार्यक्रम में झारखंड के आलावे बंगाल, ओडिशा,बिहार और छत्तीसगढ़ की महिलाएं भी शामिल होंगी. यह कार्यक्रम आयोजन दादी परिवार के तत्वावधान में होगा. इसमें नारायनी सेना और मारवाड़ी महिला समिति सहयोग करेंगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp