Search

घाटशिला : अवैध लॉटरी बेचते बराजुड़ी गांव से दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी चौक के समीप से पुलिस ने बुधवार की सुबह अवैध रुप से लॉटरी बेचते दो युवक को गिरफ्तार किया. दो युवक मौके से फरार हो गए. पकड़े गये दोनों युवक से 5 हजार रुपये नगद समेत 200 से ज्यादा लॉटरी के टिकट, दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. इस मामले में दोनों युवक ने पुलिस को बताया कि मुसाबनी के साधु महाली के टिकट लाकर हम लोग घाटशिला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बेचते हैं. इस मामले में कई और लोग जुड़े हैं. उसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पूरे घाटशिला क्षेत्र में अवैध लॉटरी के धंधा बंद किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/jamshedpur-police-caught-bike-thief-gang-recovered-78-stolen-bikes-in-five-days/">बहरागोड़ा

: आजादी के अमृत महोत्सव पर 10 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा
इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिन पहले पुलिस ने दो लोगों को सर्कस मैदान के समीप से पकड़कर जेल भेजा था. पुलिस के प्रतिबंध के बाद भी कुछ लोग लॉटरी का धंधा लगातार संचालित कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ाजुड़ी में कुछ युवक लॉटरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है. गुप्त सूचना के बाद पुलिस की ओर से एक टीम का गठन कर भरत उर्फ महेश्वर दास बड़ाजुड़ी और मो. शमीम मीर घाटशिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान दो युवक भागने में सफल रहे. पूछताछ के दौरान कुछ लोगों का नाम सामने आया है, उनके विरुद्व मामला दर्ज कर कारवाई की जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp