Search

घाटशिला: अनुमंडल अस्पताल जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत, ट्रेलर के नीचे आई बाइक

Ghatshila : मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे घाटशिला के फुलडुंगरी में एनएच 18 पर हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर (NL 01Q 8213) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों ट्रेलर के नीचे आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक डुमरिया के आस्ताकोवाली के रहनेवाले हैं. मृतकों के नाम सुखलाल मुर्मू (22 वर्ष) और सुजीत किस्कू (15 वर्ष) है. बाइक ट्रेलर के नीचे फंस जाने के कारण ट्रेलर भी रुक गया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए एनएच भी जाम हो गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया.
[caption id="attachment_169934" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/PATNI-300x236.jpg"

alt="" width="300" height="236" /> टेंपो से आगे-आगे जा रही थी पत्नी और नवजात, घटना के बाद बेसुध पत्नी.[/caption]

तीन पहले सुखलाल मुर्मू को हुई थी संतान प्राप्ति, टीका लगवाने जा रहा था

हादसे में मृत सुखलाल मुर्मू की पत्नी ने तीन दिन पहले ही एक निजी नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था. वहां से छुट्टी के बाद बच्चे को टीका लगवाने के लिए अनुमंडल अस्पताल जा रहे थे. पत्नी और बच्चा टेंपो से जा रहे थे, वहीं सुखलाल अपने गांव के ही सुजीत किस्कू के साथ बाइक से जा रहा था. अस्पताल पहुंचने के ठीक पहले चौक के पास यह हादसा हो गया. सुखलाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. फोरलेन बने एनएच 18 के इस चौक पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. यह चौक फोर लाइन का डेंजर जोन बन गया है. इस साल इस चौक पर अब तक 1 दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है. इस चौक पर ट्राफिक व्यवस्था की मांग स्थानीय लोग काफी दिनों से कर रहे हैं.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp