Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में
संताली एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को एकल व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
है. व्याख्यान का विषय है
"नैतिक मूल्यों के निर्धारण में अध्यात्म का
योगदान" इस विषय पर 29 अगस्त को अपराह्न दो बजे कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा अपना एकल विस्तृत व्याख्यान
देंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-pledge-administered-to-villagers-to-end-social-evils/">आदित्यपुर
: ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियां खत्म करने की दिलाई शपथ खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत
सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस भी
है. इसलिए महाविद्यालय के वैसे
खिलाड़ियों को भी इस मौके पर कुलपति के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
है. उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.
इंदल पासवान, डॉ एसपी सिंह, प्रो विकास मुंडा,
संताली विभाग के शिक्षक डॉ. माही मार्डी, बसंती मार्डी, मानिक
मार्डी मुख्य रूप से लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-fir-registered-against-10-people-in-the-assault-case-in-radhanagar-police-station/">साहिबगंज
: राधानगर थाना में मारपीट मामले में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़ कुलपति के व्याख्यान को लेकर छात्रों व शिक्षकों में है उत्साह
महाविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो.
इंदल पासवान ने बताया कि घाटशिला महाविद्यालय के लिए यह पहला अवसर है कि विश्वविद्यालय के कुलपति का एकल व्याख्यान होने जा रहा
है. इसको लेकर शिक्षकों व छात्रों में काफी उत्साह
है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी की आठवीं पुस्तक
`धरती की
व्यथा` का भी लोकार्पण किया
जाएगा. इस पुस्तक का प्रकाशन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा किया गया
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment