Search

घाटशिला : ग्रामीणों ने किया धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनाने का विरोध

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ हवाई पट्टी स्थित कालापाथर के समीप 12 मौजा के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड प्रमुख देवला हांसदा, मुखिया पायो हेंब्रम, पंसस प्रदीप कुमार राय, दीपक कुमार महतो, मांझी परगना महाल के धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं पोडिहाटी के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा प्रस्तावित एयरपोर्ट का वे विरोध करते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-7-thousand-looted-by-attacking-while-watching-a-match-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में मैच देखने के दौरान हमला कर 7 हजार लूटा

प्रस्तावित एयरपोर्ट से होने वाले नुकसान पर हुई चर्चा

बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं देंगे. बैठक में इस विषय पर चर्चा किया गया कि एयरपोर्ट निर्माण से कितने पेड़ कटवाने पड़ेगें जिसका हमारे वातावरण का पर क्या असर होगा. इससे पर्यावरण प्रदूषित होंगे तथा किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचेगा. ध्वनि प्रदूषण होगा यह आम ग्रामीणों पर असर करेगा. वन अधिकार अधिनियम के तहत जंगल से उपज होने वाली दवा व अन्य का लाभ ग्रामीणों काे नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-two-day-bhado-amavasya-festival-organized-in-marwari-dharamshala/">सरायकेला

: मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव आयोजित

बैठक में ये लोग हुए उपस्थित

बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधानों से कहा कि 12 मौजा के ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय में अपनी बात रखें. बैठक में बुरुडीह के ग्राम प्रधान कुंअर मुर्मू, चारचक्का के वासुदेव हांसदा, घासीडीह के सनातन हांसदा, पुनिसा के वैजनाथ सोरेन, राजाबेड़ा के चंद्रमोहन बेसरा, सिलपहाड़ी के बिदु मांडी आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp