: ब्रेन मलेरिया से कराह रहा गुड़ाझोर, मेडिकल टीम गांव पहुंच ग्रामीणों का किया जांच
Ghatshila : उल्दा गांव के आदिवासी श्मशान भूमि पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा पंचायत के रेलवे फाटक के पास श्मशान भूमि पर छेड़छाड़ और अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश है. उल्दा के ग्राम प्रधान छोटु सिंह ने जमीन मालिक रंजीत माहुरी को इस मामले को लेकर बैठक में एक सप्ताह पहले बुलाया था. लेकिन वे नहीं आए. उसके बाद उसके घर जाकर बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो सकी. रविवार को ग्रामीण उसके घर पहुंचे तब रंजीत माहुरी पुलिस की मदद लेकर श्मशान भूमि पहुंचा. इधर उल्दा गांव के ग्राम प्रधान छोटु सिंह, मुखिया लाल मोहन सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी श्मशान भूमि पर पहुंचे. ग्रामीणों ने रंजीत माहुरी पर श्मशान भूमि पर छेड़छाड़ और अतिक्रमण का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि रंजीत माहुरी अपनी जमीन समतलीकरण के दौरान श्मशान भूमि पर मिट्टी का पहाड़ बना दिया. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-gudajhor-is-suffering-from-brain-malaria-medical-team-reached-the-village-and-examined-the-villagers/">Ghatshila
: ब्रेन मलेरिया से कराह रहा गुड़ाझोर, मेडिकल टीम गांव पहुंच ग्रामीणों का किया जांच
: ब्रेन मलेरिया से कराह रहा गुड़ाझोर, मेडिकल टीम गांव पहुंच ग्रामीणों का किया जांच
Leave a Comment