Search

Ghatshila : उल्दा गांव के आदिवासी श्मशान भूमि पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा पंचायत के रेलवे फाटक के पास श्मशान भूमि पर छेड़छाड़ और अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश है. उल्दा के ग्राम प्रधान छोटु सिंह ने जमीन मालिक रंजीत माहुरी को इस मामले को लेकर बैठक में एक सप्ताह पहले बुलाया था. लेकिन वे नहीं आए. उसके बाद उसके घर जाकर बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो सकी. रविवार को ग्रामीण उसके घर पहुंचे तब रंजीत माहुरी पुलिस की मदद लेकर श्मशान भूमि पहुंचा. इधर उल्दा गांव के ग्राम प्रधान छोटु सिंह, मुखिया लाल मोहन सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी श्मशान भूमि पर पहुंचे. ग्रामीणों ने रंजीत माहुरी पर श्मशान भूमि पर छेड़छाड़ और अतिक्रमण का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि रंजीत माहुरी अपनी जमीन समतलीकरण के दौरान श्मशान भूमि पर मिट्टी का पहाड़ बना दिया. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-gudajhor-is-suffering-from-brain-malaria-medical-team-reached-the-village-and-examined-the-villagers/">Ghatshila

: ब्रेन मलेरिया से कराह रहा गुड़ाझोर, मेडिकल टीम गांव पहुंच ग्रामीणों का किया जांच

मुझे शमशान भूमि की जानकारी नहीं थी - रंजीत सिंह

उन्होंने कहा कि हमलोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया. इसके साथ ही साथ समाजिक रीति-रिवाज का उल्लंघन किया है. इसके बाद ग्रामीणों ने 30 हजार जुर्माना की बात रखी थी. रंजीत सिंह ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में बैठक हुई और मुझे शमशान की जानकारी नहीं थी. इसके बाद काफी हंगामा के बाद 15 हजार रुपए जुर्माना सहित पाठा और नायके के लिए कपड़ा सहित पूजा की समाग्री पर मामला तय हुआ. साथ ही सभी मिट्टी हटाने में रंजीत माहुरी ने सहमति जताई. इसके बाद मामला शांत हुआ इधर पुलिस को रंजीत माहुरी ने जमीन और घर घेरने की सूचना दी थी. इसमें पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp