Ghatshila (Rajesh Kumar Chowby) : घाटशिला पंचायत के राजस्टेट स्थित सोरसा बाड़ी में बालिका उच्च विद्यालय की जमीन को मापी करने गये कुछ लोगों को ग्रामीणों ने मंगलवार को खदेड़ दिया. इस मामले की जानकारी जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह, मुखिया प्रफ्फुलो हांसदा, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान बादल चौधरी के साथ साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी को दी. इसके बाद जिप सदस्य ने सभी पंचायत प्रतिनिधियो के साथ लेकर राजस्टेट में विवादित जमीन के समीप बैठक किया. इस दौरान जिप सदस्य ने बताया कि राजा के समय ही सोरसाबाड़ी के पांच एकड़ जमीन को विद्यालय प्रबंधन ने खरिदा था. इसका म्यूटेशन भी विद्यालय प्रबंधन समिति ने कराया था. लेकिन ऑन लाइन रिकार्ड में दर्ज नही करवाया. इस बिच राजा के पोते से कुछ लोगो. ने पावर ऑफ अर्टनी लेकर इस जमीन को बेच दिया, अब फर्जी तरिके से जमीन खरीदने वाले लोग इस जमीन को अपना बताकर दखल करना चाहते है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazagon-independence-cup-football-tournament-organized-players-from-many-states-participated/">मझगांव
: स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित, कई राज्यों के खिलाड़ियों ने की शिरकत इसी को लेकर कुछ लोग मंगलवार को मापी करने आये थे. इसकी जानकारी मिलने पर सभी ग्रामीण एकत्रित हो गये और उन्हे यहां से खदेड़ दिया. जिप सदस्य ने कहा कि किसी भी हाल में इस जमीन को फर्जी तरिके से खरिदने वाले को दखल करने नही दिया जायेगा. स्कूल का जमीन है तो स्कूल का ही रहेगा जो भी यहां दखल करने आयेगा, उसका बुरा हर्ष होगा. इस मामले को लेकर जिप सदस्य , मुखिया, पंसस, ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों ने सीओ को मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. मौके पर हेमंत नारायण देव, कौशिक कुमार के साथ साथ दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : स्कूल की जमीन मापी कराने आये लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

Leave a Comment