Search

घाटशिला : गुडाझोर में सरकारी मोटर ड्राइविंग सेंटर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बाघुडिया पंचायत के गुडाझोर मध्य विद्यालय के पास बुधवार को ग्राम प्रधान रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में प्रखंड के अंचल निरीक्षक संतोष कुमार और कर्मचारी चंद्रमा राम उपस्थित थे. ग्राम सभा में शामिल सीआई संतोष कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि सरकारी मोटर ड्राइविंग सेंटर के लिए गुडाझोर गांव का चयन किया गया है. जिसमें 12 से 15 एकड़ जमीन की जरूरत है. गुडाझोर गांव में अनाबद झारखंड बिहार की भूमि लगभग 18 एकड़ 70 डिसमिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-brainstorming-on-artificial-intelligence-and-internet-of-things-at-rvs-engineering-college/">जमशेदपुर

: आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर हुआ मंथन

ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन नहीं देने की घोषणा

इधर, प्रस्ताव आने के बाद से ग्रामीणों ने जमीन पर सरकारी मोटर ड्राइविंग सेंटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है गुडाझोर नंदी बांध के उपर की जमीन वह सबर का जाहेरस्थान है, इसके साथ ही साथ भुमिजों और सबरो का शमशान घाट भी है. इसके साथ ही साथ गौचर भूमि है और वही पूजा स्थल भी है. कुछ ग्रामीणों ने जगह निरीक्षण की जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन महिला-पुरुष सभी ने एक स्वर में ट्रेनिंग सेंटर नहीं लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही जमीन देने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल, आवासीय विद्यालय, नवोदय विधायक खुले उसका स्वागत है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp