Search

घाटशिला : फुटबाल मैदान घेरने गये अंचल कर्मियों एवं व्यावसायी का ग्रामीणों ने किया विरोध

Ghatshila ( Rajesh Chowbey) : नूतनगढ़ रंकिणी मंदिर के समीप अंचल द्वारा फुटबाल मैदान की मापी करने गये कर्मचारियों को ग्रामीणों ने मापी करने का विरोध जताया. अंचल अमीन शंभु महापात्र, हल्का कर्मचारी शबाना जास्मिन एवं जयप्रकाश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल फुटबाल मैदान का जैसे ही मापी कराने पहुंचे ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. हल्का कर्मचारी ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी ने दूरभाष पर दी. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सदानंद महतो पहुंचे एवं मामले की पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को कहा कि जयप्रकाश अग्रवाल के जमीन का जो मापी करने नोटिस मिला है वे लोग इसका विरोध करते हैं. यह जमीन सरकारी जमीन है. बड़े-बुर्जुगों का कहना था कि काली पूजा के समय गोट पूजा, लगभग 60 साल से फुटबाल खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हाे रहा है. यह मैदान सरकारी मैदान समझकर ग्रामीण सार्वजनिन जमीन की तरह व्यवहार करते आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-22-children-of-saranda-suvan-hostel-got-warm-clothes/">किरीबुरु

: सारंडा सुवन छात्रावास के 22 बच्चों को मिले गर्म कपड़े
यह जमीन जय प्रकाश अग्रवाल ने फर्जी तरीके से अपने नाम किया. वह भी बिना ग्राम सभा के. इस कारण वे लोग मापी का विरोध करते हैं. इधर जय प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि यह जमीन खरीदी हुई जमीन है. मेरे ही जमीन में रंकिणी मंदिर, शिव मंदिर एवं तीन-चार घर के अलावा जलमीनार बना है. सभी स्थलों को छोड़कर बाकी जमीन को घेरने काे अंचल में आवेदन दिया है. ग्रामीणों का विरोध समझ से परे है. इस बीच मुखिया पायो हेम्ब्रम से जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे और उनकी बहन के बीच बहस भी हुआ. बेटों ने मुखिया को अपशब्द भी कहा. मुखिया ने इसका जोरदार विरोध किया. इसकी सूचना थाना प्रभारी अवनीश कुमार को मिलते ही वे दल बल के साथ रंकिणी मंदिर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मुखिया ने बताया कि व्यवसायी के पुत्र एवं पुत्री द्वारा ग्रामीणों को अपशब्द बोला गया. इस कारण ग्रामीण उत्तेजित हैं. मुखिया ने साफ कहा कि अगर व्यवसायी को अपनी जमीन लेनी है तो 1932 का खतियान लाकर ग्रामीणों से बात करें. अंचलाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि व्यवसायी के आवेदन पर टीम मापी करने गई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp