Search

घाटशिला : बाइक में कुत्ता के घुसने से वोराट दंपत्ति घायल

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडूंगरी चौक के समीप एनएच 18 फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर कंठा सिंह होटल के पास बाइक में कुत्ता घुस जाने से बाइक सवार दंपत्ति फोरलेन के सर्विस रोड पर गिर गए. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अप्पू बोराट एवं पूनम वोराट को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया गया. घटना की सूचना पर घाटशिला पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-housing-scheme-started-after-8-years-in-the-urban-area-of-the-block/">घाटशिला

: प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 8 वर्ष बाद शुरू हुआ आवास योजना

मुखियाडांगा से लौटते समय हुई दुर्घटना

अप्पू बोराट ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल अंतर्गत झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ गांव के निवासी हैं. वह अपने ससुराल एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखियाडांगा गए थे वहां से वापस लालगढ़ लौटने के क्रम में फुलडूंगरी स्थित फोरलेन पर दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में पूनम बोराट को गंभीर चोट लगी है. बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp