Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को “प्रयास एक अनोखी पहल”के ग्यारहवें सत्र की शुरुआत करते हुए नए प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, शिक्षिका प्रतिमा दत्ता एवं प्रयास की प्रभारी पी लीला उपस्थित थी. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाने और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया. अपनी कला को निखारने के साथ-साथ जीवन में आत्मनिर्भर बनेने की प्रेरणा दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : महिला को मृत घोषित कर, बंद की वृद्धा पेंशन, शिकायत
उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि ”प्रयास” आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिससे आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने प्रयास का उल्लेख करते हुए उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रयास वर्तमान समय में आप सभी के आत्म निर्भर बनने का एक सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं ने अपना परिचय दिया और सिलाई सीखने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ किया गया.
इसे भी पढ़ें : सतर्क थी लातेहार पुलिस, नहीं तो कई ठेकेदार और कारोबारी बन जाते अमन साहू गिरोह का निशाना
डुमरिया : गांव से बहिष्कृत करने के खिलाफ डीसी से शिकायत
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के आस्ताकोवाली पंचायत अंतर्गत छोटा अस्ती गांव के 12 परिवार के सदस्यों ने ग्राम प्रधान द्वारा बहिष्कृत करने की शिकायत उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री से की है. गुरुवार को सांसद विद्युत वरण के साथ ग्रामीण उपायुक्त से मिले. उपायुक्त को शिकायत पत्र देकर ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों पर कारवाई की मांग की गई. जिसमें कहा गया है कि 12 परिवार सरना धरम चेमेद आसड़ा के अनुयाई हैं. उसी के अनुसार पूजा और पर्व मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें : सतर्क थी लातेहार पुलिस, नहीं तो कई ठेकेदार और कारोबारी बन जाते अमन साहू गिरोह का निशाना
इस पर ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने उन्हें गांव में बहिष्कृत कर दिया है. खेती-बाड़ी में मजदूरों के आने पर रोक लगा दिया गया है, गांव की दुकान से राशन खरीदने पर भी रोक है. साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी आवेदनों पर हस्ताक्षर भी नहीं किया जा रहा है. डराने और मारपीट करने की धमकी देने की शिकायत भी की गई है. मौके पर सुनाराम हेंब्रम, गुरा हेंब्रम, लाल मोहन हेंब्रम, टुकाई मार्डी, रामजीत हेंब्रम, पितांबर टुडू समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. उपायुक्त ने इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
[wpse_comments_template]