Search

घाटशिला : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जमकर की पिटाई

  • अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है इलाज
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव में रविवार को प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में पति मानिक सीट को गंभीर चोट लगी है. आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह मामले को शांत कराया. घटना की सूचना पर पहुंची मुखिया पार्वती मुर्मू ने थाना को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति मानिक सीट को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और पत्नी सुनीता सीट एवं उसके प्रेमी ऋषिकेश तंतुबाई को थाना ले गई. घटना के संबंध में मानिक सीट ने बताया कि बेटी की मौत के बाद से कविराज ऋषिकेश का अक्सर घर में आना-जाना लगा रहता है. इसी बीच पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. मैं टेलर दुकान में काम करता हूं. इसका फायदा कविराज ने उठाना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-poppy-seeds-worth-about-rs-4-crore-seized-in-tebo-valley/">चक्रधरपुर

: टेबो घाटी में लगभग चार करोड़ का पोस्तो दाना जब्त
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Ghatshila-Premi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा कि कई दिनों तक घर पर रहने लगा. इसकी जानकारी होने पर जब उसे घर से भगाने के लिए कहा तो कहता है कि जान से मार देंगे. पत्नी भी उसका साथ देने लगी. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि मैं अपनी मां के साथ घर के बाहर सोता हूं और यह कविराज मेरी पत्नी के साथ कमरे में रहता है. आज रविवार को जब रंगेहाथ पकड़ लिया तो ऋषिकेश तथा पत्नी सुनीता ने पिटाई कर दी. इस मारपीट की घटना में मानिक सीट के सिर पर गंभीर चोट आई है. समाचार लिखे जाने तक माणिक का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp