Search

घाटशिला : ग्राम स्वच्छता समिति द्वारा बाहरी मजदूरों से कराया जा रहा है काम

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्राम स्वच्छता समिति की ओर से बनाया जा रहा है नाडेप तथा सोखता गड्डा का कार्य बाहरी मजदूरों कराया जा रहा है. बुधवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय में नाडेप बनाने का काम साहिबगंज के मुबारक शेख बाहरी मजदूरों को लेकर कम कर रहे हैं. इस संबंध में ग्राम स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह धरमबहाल पंचायत के मुखिया बनाव मुर्मू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यहां के मजदूर काम करना नहीं चाहते हैं जिसके कारण बाहरी मजदूरों को काम में लगाया गया है. स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक तारक साव से योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 10 गुणा 5 फीट नाडेप 18 हजार में बनाया जा रहा है. इसी तरह प्रखंड मुख्यालय परिसर में तीन घरों के लिए सोखता गड्डा 21431रुपया की लागत से बनेगा तथा पांच घरों का सोखता गड्डा 69680 रुपया की लागत से बनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-saraswati-vidya-mandir-sinidih-honored-medal-winners/">धनबाद

: सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
ज्ञात हो की घाटशिला के जिला परिषद सदस्य करण सिंह ने सरकारी कामों में स्थानीय मजदूरों को काम दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय मजदूरों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सतवीर रजक से पिछले माह मिलकर आग्रह किया था की सरकारी योजनाएं में स्थानीय मजदूरों को ही काम दिया जाए. एसडीओ ने तत्काल सभी बीडीओ को निर्देश दिया था कि स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर पंचायत स्तर पर होने वाले काम दिया जाए. इसके बावजूद स्थानीय मजदूर बेरोजगार घूम रहे हैं तथा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही बाहरी मजदूरों को कम दिया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य करण सिंह ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पंचायत स्तर के कार्य में भी बाहरी मजदूर काम करेंगे तो स्थानीय मजदूर रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर होंगे. जल्द इस मामले को लेकर एसडीओ तथा उपायुक्त से मिलकर बात रखी जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp