Search

घाटशिला : मजदूरों ने भुगतान की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव के अनुपस्थिति में बनकटी पंचायत के मजदूरों ने बुधवार को प्रधान सहायक प्रदीप तिर्की को ज्ञापन सौंपकर बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग की. इस संबंध में मजदूरों ने बताया कि अर्जुन हेंब्रम, मधु सोरेन एवं लीटा टुडू 25 जनवरी 2021 को बोरिंग गाड़ी में काम करने के लिए गए थे. बोरिंग गाड़ी के एजेंट दयाल गोराई के कहने पर हम सभी मजदूर चले गए. 9500 प्रति माह मजदूरी निर्धारित किया गया था. लगभग 1 वर्षों में कुछ-कुछ पैसा दिया गया बाकी पैसा ना मिलने पर वापस लौट कर अपने गांव आ गए. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-ajsu-submitted-a-memorandum-to-the-deputy-commissioner-demanding-compensation-to-the-ryotdars/">सरायकेला

: रैयतदारों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आजसू ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
यहां बोरिंग गाड़ी के एजेंट दयाल गोराई से बार-बार संपर्क करने के बाद भी पैसे का भुगतान नहीं कराया गया. मजदूर अर्जुन हेम्ब्रम का कुल 36 हजार रुपैया, मधु सोरेन का 25 हजार एवं लीटा टुडू का कुल 35,500 रुपया बकाया है. मजदूरो ने बकाया राशि का भुगतान अविलम्ब कराने की मांग की है. सभी ग्रामीण बनकटी पंचायत के निवासी हैं. प्रधान लिपिक प्रदीप तिर्की ने उनका आवेदन लेकर आश्वासन दिया कि बकाया मजदूरी भुगतान कराने की दिशा में पहल किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp