Search

घाटशिला : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर आशा ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादन करने को लेकर घाटशिला स्थित आशा ऑडिटोरियम में बहरागोड़ा, घाटशिला, डुमरिया प्रखंड के बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बीएलओ घर-घर जाकर सत्यपान का कार्य शुक्रवार से शुरू होगा. किसी भी चुनाव में शत प्रतिशत योग्य मतदाताओं का मतदान जरूरी है. बीएलओ जितना योग्य मतदाता जोड़ेंगे मतदान प्रतिशत उतना बढ़ेगा. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-instructions-for-pasting-door-to-door-stickers-in-training-from-july-21/">गिरिडीह

: प्रशिक्षण में 21 जुलाई से घर-घर स्टीकर चिपकाने का निर्देश

एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में दर्ज होने से न छूटे

[caption id="attachment_705564" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Ghatshila-Voter-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यशाला में उपस्थित बीएलओ.[/caption] उप विकास आयुक्त ने कहा कि सत्पायन कार्य के दौरान सभी बीएलओ सुनिश्चित करें कि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे. विशेषकर भावी मतदाता जिनकी उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाला हो या जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं अथवा 01 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की उम्र पूरी करेंगे उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जोड़ना है. उन्होंने युवाओं से भी अपील किया कि वैसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 17 वर्ष पूरी हो गई हो वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरना होगा. नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, एनआरआई मतदाता के लिए फॉर्म 6ए से नाम जोड़ा जा सकता है. किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-girl-students-of-bsc-nursing-and-jnm-had-fun-with-the-children-of-cheshire-home/">आदित्यपुर

: बीएससी नर्सिंग व जेएनएम की छात्राओं ने चेशायर होम के बच्चों के साथ की मस्ती

वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता स्वयं कर सकते हैं आवेदन

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता स्वयं आनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ये ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग के वेबसाइट पर भी जमा कर सकते हैं. इस मौके पर निदेशक एनईपी, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ताकि जन-जन को जागरूक करते हुए सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. इस अवसर पर निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, बीडीओ राजेश साहू, सीओ राजीव कुमार, जयवंती देवगम, बीडीओ गुड़ाबांदा स्मिता नगेशिया तथा अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp