Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेना या उसे शिक्षक में नियुक्त करना पूरी तरह गलत
है. इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा. पहले उपायुक्त से इसकी शिकायत की
जाएगी. जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में शिक्षक व चपरासी बहाली मसले पर उक्त
बाते शनिवार को घाटशिला में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक रामदास सोरेन ने
कही. उन्होंने कहा कि उन्हें भी सूत्रों से पता चला है कि जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में हाल ही में बहाली का विज्ञापन निकला था जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी
है. विधायक ने कहा कि इस मसले पर उनकी जिला शिक्षा अधिकारी से बात हुई
है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-cleanliness-campaign-launched-in-the-attractive-temple-premises/">सरायकेला
: आकर्षणी मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में शिक्षक व चपरासी के लिए निकली थी बहाली
उन्होंने भी कहा है कि सरकार की ओर से एक प्रतिनिधि प्रबंध समिति में होना चाहिए जो कि अभी तक नहीं
है. रामदास सोरेन ने कहा कि वह इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों से भी
लेंगे. बहाली पर विधायक के प्रतिक्रिया देने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म
है. ज्ञात हो कि जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में शिक्षक व चपरासी की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित हुआ था और नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई
है. रविवार को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा भी ली
जाएगी. वहीं विधायक रामदास सोरेन के बयान के बाद अब विद्यालय में नियुक्तियों पर भी सवालिया निशान लगता दिखाई दे रहा
है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-miscreants-blew-rs-2-25-lakh-on-the-pretext-of-updating-pan-card/">जमशेदपुर
: पैन कार्ड अपडेट करने के बहाने साइबर बदमाशों ने उड़ाये 2.25 लाख रुपये सोनाराम बोदरा ने इस मामले में उपायुक्त को सौंपा है ज्ञापन
बता दें कि जेसी स्कूल में बहाली के मुद्दे पर कुछ दिनों पूर्व झारखंड युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष काजल डॉन ने अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला से मिलकर शिक्षा विभाग के अधिसूचना 355 का पालन करने की बात कही
थी. वहीं 2 दिन पूर्व ही प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष
सोनाराम सोरेन ने इस मसले पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
था. जिसमें स्कूल में शिक्षकों व चपरासी बहाली में अनियमितता की बात कही गई
थी. इतना ही नहीं इस ज्ञापन में स्कूल में पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थियों के भी इंटरव्यू लिए जाने की बात कही गई
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment