फूलडुंगरी से झाटीझरना तक सड़क बनाने के लिये विधायक रामदास सोरेन को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
योग से शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है: शकुंतला अग्रवाल
उन्होंने सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सबको खुश रहना है और साथ-साथ दूसरों को भी खुश रखना है. मुख्य अतिथि मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष शकुंतला अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि योग से शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है जो हमारे शरीर के लिये अति आवश्यक है.इन्होंने सिखाया योग
फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड इंद्र कुमार रॉय, मौसमी बनर्जी, सायंतन रॉय, बिश्वजीत सीट द्वारा सभी माताओं को योग सिखाया गया. कार्यक्रम में अनीता अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के राम गोपाल चोमाल, प्राइमरी विंग की इंचार्ज सुजाता वर्मा भी उपस्थित थीं. मौसमी बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-tribute-paid-to-shyam-charan-murmu-on-22nd-death-anniversary-in-pavada-village/">घाटशिला:22वीं पुण्यतिथि पर श्याम चरण मुर्मू को पावड़ा गांव में दी गई श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]

Leave a Comment