Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के कुतलीडीह गांव के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से डाउन लाइन पर एक युवक की मौत मंगलवार को हो गई. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी कलीराम शर्मा मौके पर पहुंचकर जीआरपी थाना को सूचना दी. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक बेनाशोल गांव का रहने वाले रामचंद्र पूर्ति के पुत्र प्रधान पूर्ति है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-passing-through-tikar-bridge-is-full-of-dangers-avoid-falling-into-the-river/">Chandil
: खतरों से भरा है टीकर पुल से गुजरना, नदी में गिरने से बचा हाइवा [wpse_comments_template]
Ghatshila : अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से बेनाशोल गांव के युवक की मौत

Leave a Comment