Ghatshila (Rajesh Chowbe) : घाटशिला प्रखंड के अमाईनगर घाट पर हो रहा छठ घाट निर्माण कार्य का रविवार को घाटशिला के जिला पार्षद सदस्य कर्ण सिंह ने निरीक्षण किया. छठ घाट पर सीढ़ी निर्माण के लिए कर्ण सिंह ने मजदूरों को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अमाईनगर स्थित स्वर्ण रेखा नदी तट पर सिढीनुमा घाट बन जाने से क्षेत्र में छठ करने वाले व्रतियों तथा स्थानीय लोगों को नदी में स्नान करने में काफी सहूलियत होगी. काफी प्रयास के बाद छठ घाट निर्माण कराया जा रहा है. शिलान्यास के बाद कार्य आरंभ करने में काफी समय गुजर गया. अब घाट का निर्माण कुछ दिनों के अंदर ही हो जाएगा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-dozens-of-passenger-sheds-are-in-dilapidated-condition-along-nh-18-and-49/">बहरागोड़ा
: NH 18 और 49 के किनारे जर्जर हालत में हैं दर्जनों यात्री शेड [wpse_comments_template]
घाटशिला : अमाईनगर में छठ घाट निर्माण कार्य का जिप सदस्य ने किया निरीक्षण

Leave a Comment