Search

घाटशिला : बमपा के प्रत्याशी शेख अखरुद्दीन ने जारी किया घोषणा पत्र

Ghatshila : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन महा पार्टी (बमपा) के प्रत्याशी घाटशिला फूलपाल निवासी शेख अखरुद्दीन ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर की केबल कंपनी धालभूमगढ़ का स्लीपर फैक्ट्री एवं मुसाबनी मांइस एवं घाटशिला में बंद पड़ी एचसीएल/आईसीसी कंपनी को खोलने का काम किया जाएगा ताकि यहां के बेरोजगारों को अस्थाई रोजगार उपलब्ध हो सके चुनाव परिणाम के 6 माह के बाद धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का काम शुरू करना प्राथमिकता होगी. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-water-tower-has-been-bad-for-several-months-people-appealed/">पलामू

: जलमीनार कई माह से खराब, लोगों ने लगाई गुहार
साथ ही साथ बंद पड़े उर्दू बांग्ला विद्यालयों को खुलवाने की दिशा में पहल की जाएगी साथ ही साथ अन्य कई जन समस्याओं को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है उन्होंने कहा कि महा गठबंधन हो या बीजेपी पूरे झारखंड में एक भी मुस्लिम समुदाय के लोग को प्रत्याशी नहीं बनाया है. इसका जवाब मुस्लिम समाज वोट के माध्यम से देगी. इस मौके पर शेख अफरोज एवं शेख मेहमुद उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-jmms-election-office-opened-in-dumri-everyone-pledged-to-win-mathura/">गिरिडीह

: डुमरी में खुला झामुमो का चुनाव कार्यालय, सभी ने लिया मथुरा को जिताने का संकल्प
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp