- विरासत की जंग, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा
Ranchi : घाटशिला उपचुनाव कई मायनों में दिलचस्प होगा. इसमें विरासत की जंग देखने को मिलेगा. झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन अपने पिता रामदास सोरेन की विरासत को बचाने में ताकत झोकेंगे.
वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अपने पिता चंपाई सोरेन की साथ बचाने की पूरी कोशिश करेंगे. बहरहाल दोनों उम्मीदवार 17 अक्टूबर को परचा दाखिल करेंगे.
इस दौरान झामुमो और बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इसकी वजह यह भी है कि झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने हर हाल में यह सीट अपने खाते में करना चाहेंगे. वहीं पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भी अपनी पूरी ताकत झोकेंगे.
जनसभा के जरिए दोनों दल दिखाएंगे ताकत
नामांकन के बाद झामुमो की जनसभा सर्कस मैदान में होगी. इसमें गठबंधन के कई नेता मंत्री भी शामिल होंगे. वहीं, भाजपा की सभा मऊभंडार स्थित फुटबॉल मैदान में होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित एनडीए घटक दल के कई नेता शामिल होंगे. दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
घाटशिला उपचुनाव की फैक्ट फाइल
• घाटशिला उपचुनाव में इस बार दो लाख 55 हजार 820 वोटर अपना एमएलए चुनेंगे.
• पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 24 हजार 899 है.
• महिलाओं वोटरों की संख्या 1 लाख 30 हजार 921 है.
• थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या तीन है.
• घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 बूथ हैं.
Leave a Comment