Ranchi : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया गया.
सोमेश सोरेन, दिवंगत मंत्री एवं घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं. उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया.
पार्टी का मानना है कि सोमेश सोरेन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ झामुमो के लिए फायदेमंद साबित होगी. 2024 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट मिले थे.
Leave a Comment