Search

घाटशिला उपचुनाव : JMM की जीत, सोमेश सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को 38524 वोट से हराया, अधिकारिक घोषणा बाकी

Lagatar Desk :  घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम ने जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेएमएम के सोमेश सोरेन ने भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 38524 वोटों से हराया है. हालांकि अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. सोमेश सोरेन को 1,04,794 वोट मिले, जबकि बाबूलाल सोरेन सिर्फ 66270 वोट ही ला पाए. वहीं, जेएलकेएम के प्रत्याशी ने 11,542 वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया.

Uploaded Image

 

18वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम के सोमेश सोरेन 34648 वोटों से आगे चल रहे थे. उन्हें 94351 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के बाबूलाल सोरेन सिर्फ 59703 वोट ही ला सके थे. जबकि जेएलकेएम के प्रत्याशी ने 11330 वोट लाकर तीसरे स्थान पर थे.     

 

10वें राउंड तक भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बढ़त बनाये हुए था.  चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेएमएम के सोमेश चंद्र सोरेन 20807 वोटों से आगे चल रहे थे. उन्हें 53096 वोट मिले थे. जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 32289 वोट मिले हैं. जबकि जेएलकेएम के रामदास मुर्मू की झोली में 7811 वोट आए हैं. वे 45285 वोट से पीछे चल रहे हैं. 

 

सातवें राउंड में जेएमएम उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन 32898 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे. भाजपा के बाबूलाल सोरेन 25136 वोट के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू 6455 वोट के साथ तीसरे स्थान पर थे. 

 

छठे राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन 27467 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे. भाजपा के बाबूलाल सोरेन 21250 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. वहीं JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 6061 वोट मिले थे. 

 

इससे पहले पांचवें राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन 23898 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे. भाजपा के बाबूलाल सोरेन 16794 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. वहीं JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 5652 वोट मिले थे.

 

इससे पहले चौथे राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन 20026 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे. दूसरे स्थान पर भाजपा के बाबूलाल सोरेन थे, जिन्हें 12612 वोट प्राप्त हुए थे.  वहीं JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 5481 वोट मिले थे.

 

इससे पहले तीसरे राउंड की काउंटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन 16110 वोटों के साथ पहले स्थान पर मजबूती से बने हुए थे. दूसरे स्थान पर 8569 वोट के साथ भाजपा के बाबूलाल सोरेन थे. वहीं JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 5278 वोट मिले थे.

 

पहले राउंड के रुझान : सोमेश सोरेन आगे, BJP तीसरे स्थान पर

घाटशिला उपचुनाव के पहले राउंड की गिनती तक झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन 5,450 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए थे. दूसरे स्थान पर JLKM उम्मीदवार रामदास मुर्मू हैं, जिन्हें 3,286 वोट मिले थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन 2,204 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.

 

चुनावी मुकाबले में 13 प्रत्याशी

घाटशिला उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और जेएमएम से पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद सोरेन चुनावी मैदान में हैं. जेएलकेएम से रामदास मुर्मू प्रत्याशी हैं. इसके अलावा 10 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 8 निर्दलीय, एक पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) और एक भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp