Search

घाटशिला: हेमंत सोरेन हताशा में कार्यकर्ताओं को ‘बैल’ कह रहे है- सुदेश महतो

Ghatsila : आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो की हार तय है. उन्होंने आरोप लगाया कि हताशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को ‘बैल’ कहकर न केवल उनका, बल्कि झामुमो कार्यकर्ताओं का भी अपमान कर रहे हैं.

 

सुदेश महतो शनिवार को घाटशिला विधानसभा के बाघुड़िया ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने नक्सलियों के हमले में शहीद हुए पूर्व सांसद सुनील महतो की प्रतिमा और शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

इस अवसर पर भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महासचिव हरेलाल महतो, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, बंगाल विधायक बानेश्वर महतो, मांडू विधायक निर्मल महतो, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत समेत अनेक नेता उपस्थित रहे.

 

सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो ने अपने शहीद सांसदों सुनील महतो और निर्मल महतो के बलिदान को भुला दिया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि जिस धरती ने अपने सांसद को खोया, उसी धरती पर शासन कर रही पार्टी झामुमो ने उनके बलिदान की चर्चा तक नहीं की. न किसी सभा में उनका नाम लिया गया, न श्रद्धांजलि दी गई.

 

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने अपने ही शहीद नेताओं के प्रति कर्तव्य नहीं निभाया, वह झारखंडी अस्मिता की बात करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. महतो ने झामुमो सरकार पर शहीदों के सम्मान, युवाओं के रोजगार, शिक्षा और पारदर्शिता में असफल होने का आरोप लगाया.

 

इस दौरान सभा में फूल कुमारी देवी, सरिता देवी, बबिता देवी, राजेश महतो, नवीन महतो, टिकैत महतो, हीरा लाल महतो, ओम वर्मा, सचिन महतो और करण महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

जनता ठगी जा रही है- विद्युत महतो

सभा में भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की भावनाओं के प्रति जवाबदेह नहीं रही है. उन्होंने कहा कि न शिक्षा पर ध्यान, न रोजगार पर कोई योजना. केवल वोट की राजनीति और झूठ के सहारे शासन चलाया जा रहा है.

 

उन्होंने घाटशिला की जनता से अपील की कि वह शहादत और संघर्ष की इस धरती पर बदलाव का संदेश दें और एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाकर नई सोच और नए नेतृत्व को आगे लाएं.


सुदेश महतो ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने गालूडीह, बाघुड़िया, खड़ियाडीह, बगालगोड़ा, जोड़सा, आमचूड़िया, बड़ाखुशी, चरिंदा समेत कई गांवों का दौरा किया और बाबूलाल सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp