Search

घाटशिला : घुटिया गांव के समीप कंटेनर और टमाटर लदा ट्रक पलटा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया गांव के समीप कंटेनर और ट्रक के ओवर टेक के चक्कर में बुधवार को एक दूसरे से टकरा गई. इसमें टमाटर लदा ट्रक एनएच 18 फोरलेन के बीचों बीच पलट गया और कंटेनर खेत में घुस गया. इधर टमाटर एनएच पर पुरी तरह बिखर गया. टमाटर लदा ट्रक पलटने की खबर से लोगों का हुजूम टुट पड़ा. इसके साथ ही साथ आते जाते कई वाहन वालों ने टमाटर भरे ट्रे उठाते चलते बने. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-investigation-reveals-tender-commission-scam-worth-rs-3000-crore/">ईडी

जांच में खुलासा तीन हजार करोड़ का है टेंडर कमीशन घोटाला
इस घटना से एनएच का एक लेन जाम हो गया. घटना की सुचना पर गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश घटनास्थल पहुंचे. दस चक्का टमाटर लदा ट्रक के पलटने से ड्राइवर सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही उसका एक हाथ टुट गया खलासी राजू यादव के सिर में चोट लगी. पुलिस ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल भेजा. उसके बाद टमाटर उठा कर ले जा रहे लोगों को पहले भगाया. उसके बाद एनएचआई की टीम ने हाईवे से जाम हटाया. इससे सड़क लगभग 3 घंटा जाम लग गया था. तबतक गाड़ियां दूसरे लेन से आना जाना कर रही थी. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/india-coalition-government-will-form-jpc-to-investigate-coal-scam-related-to-adani-group-congress/">अडानी

समूह से जुड़े कोयला घोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठित करेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कांग्रेस
उसके बाद सड़क पर पड़े सभी टमाटर को हाइवा से उठाकर सड़क के किनारे गिरा दिया गया और हाइवे से ट्रक को हटाया गया तब एन एच में गाड़ी आना जाना शुरू हुआ. जमशेदपुर मिटिंग में जा रहे एसडीओ सचिदानंद महतो घटनास्थल पर रूके और उन्होंने थानेदार से घटना की जानकारी ली उन्होंने घायल राजू यादव से घटना की जानकारी ली. उसने बताया कि 8 लाख रुपए का 25 टन टमाटर ट्रक पर लोड था. दिल्ली से भुवनेश्वर ले जाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/if-bjp-forms-the-government-it-will-change-the-constitution-there-will-be-trouble-on-reservation-too-priyanka-gandhi/">भाजपा

सरकार बनी तो संविधान बदल देगी, आरक्षण पर भी आफत : प्रियंका गांधी

डुमरिया : भाजपा जीती तो संविधान को खतरा : दीपक बिरुवा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Dumaria-Dipak.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : झारखंड सरकार के पथ परिवहन व कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा ने बुधवार को डुमरिया का दौरा किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को जिताने की अपील ग्रामीणों से किया. स्वर्गछिड़ा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि भाजपा जीतने का बाद संविधान को बदल देगी. इससे आदिवासी समाज खतरे में पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/india-coalition-government-will-form-jpc-to-investigate-coal-scam-related-to-adani-group-congress/">अडानी

समूह से जुड़े कोयला घोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठित करेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कांग्रेस
उन्होंने कहा आदिवासी और मूलवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए झामुमो को वोट करें. नुक्कड़ सभा के बाद मंत्री ने कुमड़ाशोल फुटबॉल मैदान में गुरुवार को आयोजित कल्पना सोरेन की सभा की तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, भगत बास्के, मनोज मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, उदय मुर्मू आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bjp-members-did-public-relations-in-kasmar-in-support-of-chandraprakash/">बोकारो

: भाजपाइयों ने चंद्रप्रकाश के समर्थन में कसमार में किया जनसंपर्क
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp