Ghaziabad : नरसिंहानंद की भड़काऊ टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार रात उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मंदिर के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गयी थी, जिसके बाद परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. विरोध प्रदर्शन करने वाले 10 लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी. नरसिंहानंद की करीबी ने शनिवार को यह दावा किया कि डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिया गया है. हालांकि यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है,
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा, हम मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं
सूत्रों के अनुसार नरसिंहानंद की करीबी सहयोगी और यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव उदिता त्यागी ने दावा किया कि उन्हें 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उन्हें कहां ले जाया गया है, इसकी को कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि हम मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं. हमें नरसिंहानंद के हिरासत से संबंधित कोई जानकारी नहीं है.
बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी
पुलिस अधिकारी के अनुसार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए डासना मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. मंदिर के बाहर प्रदर्शन को लेकर डासना पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भानु की शिकायत पर वेव सिटी थाने में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी है, इसके तहत जिले में पांच या अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गयी है.
ओवैसी ने आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सिटी जोन राजेश कुमार सिंह ने के अनुसार कैला भट्टा क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के जवान तैनात किये गये है. वहां मुस्लिम आबादी अधिक है. नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद कई राज्यों में पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गयी हैं. महाराष्ट्र के अमरावती शहर में भी उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जहां उनके बयान के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गये. प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में 10 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त होने खी खबर है.. जान लें कि नरसिंहानंद ने दिसंबर 2021 में हरिद्वार में एक सम्मेलन में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था. उस मामले में वह जमानत पर थे. उधर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद को ज्ञापन सौंप कर नरसिंहानंद की गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की.