Search

गाजियाबाद : गाड़ी हटाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, गांव में पुलिस बल तैनात

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इकला गांव में बीती देर शाम दो समुदाय (Two Communities) के लोग आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से मारपीट, पथराव और फायरिंग की गई. जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक सड़क पर खड़ी गाड़ी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की शुरू हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग (firing) की गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें - UIDAI">https://lagatar.in/have-made-aadhar-card-10-years-ago-then-get-your-details-updated-otherwise-there-will-be-trouble/">UIDAI

की सलाह, 10 साल पहले बने आधार कार्ड को करवा लें अपडेट, वरना होगी परेशानी

सड़क से गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर शाम इकला गांव के रहने वाले मोहित ने सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर किसी से बात कर रहा था. उसी दौरान गांव के ही मोहसीन अपनी गाड़ी लेकर आ गया. आगे निकलने के लिए मोहित से गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. दोनों ने अपने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया. दोनों पक्षों के अन्य लोगों के आने के साथ ही जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग करने का भी आरोप है. पुलिस ने ही फायरिंग की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें - अहिंसक">https://lagatar.in/how-did-non-violent-agitators-turn-violent/">अहिंसक

आंदोलनकारी हिंसक कैसे हो गए?

पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से कर रही पूछताछ 

पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों पक्ष के लोगों को थाने में बुलाया और उनके बयान दर्ज किया. दोनों पक्ष एक - दूसरे पर पहले मारपीट का आरोप लगा रहे है. दो समुदायों में विवाद होने के कारण गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/this-election-is-an-opportunity-for-the-revival-of-congress/">कांग्रेस

के पुनर्जीवन का अवसर है यह चुनाव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp