Search

Ghibli Style ट्रेंड : क्रिएटिविटी या डिजिटल प्राइवेसी का खतरा, ऐसे करें बचाव

Abhilasha Shahdeo आजकल सोशल मीडिया पर Ghibli Style फोटो ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है. AI की मदद से कोई भी अपनी तस्वीर को इस खूबसूरत एनीमे स्टाइल में बदल दे रहा है. वर्तमान में यह मनोरंजन का जरिया बन गया है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस ट्रेंड के पीछे डिजिटल प्राइवेसी से जुड़े गंभीर खतरे भी हैं. इसको लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है. अपनी निजी तस्वीरें अपलोड करने से पहले सोचें कि क्या यह पूरी तरह सुरक्षित है. वरना, कहीं ऐसा न हो कि आज की मस्ती कल आपके लिए मुसीबत बन जाये. Ghibli Style जैसे AI टूल्स न सिर्फ आपकी तस्वीरों को एडिट करते हैं, बल्कि कई मामलों में इन्हें अपने डेटाबेस में सेव भी कर लेते हैं. इसका मतलब यह है कि आपकी अपलोड की गई तस्वीरें इन प्लेटफॉर्म्स के सर्वर पर स्टोर हो सकती हैं और AI मॉडल को ट्रेंड करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं. अगर आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी तस्वीरें डालते हैं, तो यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता. कई AI इमेज जनरेशन टूल्स डेटा स्टोरेज और यूजर प्राइवेसी को लेकर पारदर्शी नहीं होते, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि आपकी तस्वीरों को कैसे इस्तेमाल किया जाएगा. साइबर एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस तरह के ट्रेंड फेशियल डेटा की स्टोरेज को बढ़ावा देते हैं, जो भविष्य में डीपफेक, पहचान की चोरी (Identity Theft) और अन्य साइबर अपराधों का कारण बन सकता है. कैसे रहें सुरक्षित? 1. प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें : किसी भी AI टूल पर तस्वीर अपलोड करने से पहले उसकी शर्तों और डेटा नीतियों को समझें. 2. ⁠संवेदनशील तस्वीरें न अपलोड करें : पर्सनल, फैमिली या किसी भी पहचान योग्य तस्वीर को AI टूल्स में अपलोड करने से बचें. 3. प्लेटफॉर्म की सेटिंग्स चेक करें : सुनिश्चित करें कि आपकी तस्वीरें सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं हो रही हैं. 4. ⁠अनजान वेबसाइट्स से बचें: सिर्फ विश्वसनीय और सुरक्षित AI टूल्स का ही इस्तेमाल करें. 5. ⁠VPN और सिक्योर नेटवर्क का उपयोग करें: अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp